मिर्जापुर, जुलाई 27 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित मकान में रविवार की दोपहर बिजली के तार के सहारे फंदे पर लटकता युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या किया है। शव कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। ड्रमंडगंज बाजार निवासी सुभाष केसरी के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय रिशू केसरी दोपहर अपने घर में थे। दोपहर लगभग एक बजे उनकी पत्नी खुशी पति को भोजन करने के लिए बुलाने पहुंची तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब खुशी ने तत्काल अपने ससुर को सूचना दी। ससुर भी दरवाजा खुलवाने में नाकाम रहे। वहीं आस-पास के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से दरवाजे की कुंडी को तोड़ा गया। अंदर देखा तो लोहे के एंगल में बिजली के तार के सहारे रिशु फ...