जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित बैठक मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। डीएफओ सबा आलम अंसारी, एडीसी भगीरथ प्रसाद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विशेषकर हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली के तारों और अन्य ढांचागत कारणों से वन्यजीवों को किसी प्रकार की क्षति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए विभागीय स्तर पर ठोस और दीर्घकालिक समाधान लागू करना अनिवार्य है। बैठक में पूर्व के निर्देशों एवं सुधारात्मक उपायों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि जंगल और हाथी मार्ग वाले इलाकों में बिजली की तारे...