कटिहार, जुलाई 15 -- समेली। मुरादपुर पंचायत के मिल्की नवाबगंज गांव में सोमवार के अहले सुबह बिजली करंट लगने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। जबकि पशुपालक पति पत्नी और बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा। सुबह करीब सात बजे ऐतवारी मंडल गाय को खिला कर दूध दुह रहा था। इसी दौरान 11 हजार बोल्ट की तार में अचानक स्पार्क कर जमीन पर गिरा जिससे आसपास करंट फैल गया। पशुपालक ऐतवारी मंडल गाय दुहने के क्रम में अचानक बेहोश हो गया। खड़ी पत्नी और करीब 10 वर्षीय पुत्र भी बेहोश होकर गिर पड़ा। हालांकि पशुपालक सूखे जमीन पर था इसलिए उनकी जान बच गई परंतु गाय कीचड़ में थीं उनकी जान चली गई। घटना के समय चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, उपमुखिया रवि रौशन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार, उपसरपंच देवल कुमार, समाजसेव...