गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) सिकंदरपुर की टीम ने प्लाटों से बिजली के तार और एसी के कॉपर वायर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त की गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। नशे की पूर्ति के लिए करता था चोरी पकड़े गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय राहुल निवासी गांव धुनेला, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी इस लत को पूरा करने के लिए उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर भौंडसी स्थित सेंट्रल फ्लोर पार्क वेली से बिजली के तार और एसी के कॉपर पाइप चोरी किए थे। चोरी किए गए सामान को उन्होंने एक राह चलते कबाड़ी को मात्र आठ हजार रुपये में बे...