मेरठ, सितम्बर 28 -- परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिझानी में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास लगे बिजली के तारों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते तार धू-धूकर जल गए और टूटकर सड़क पर आ गिरे। आग की लपटों से माहौल अफरातफरी में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक नंगे तार सड़क पर पड़े रहे और लगातार चिंगारियां छोड़ते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि मामूली सी लापरवाही से बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गई, लेकिन विभागीय जिम्मेदारों ने जैसे फोन उठाना ही जरूरी नहीं समझा। कई बार कॉल करने के बावजूद जई और संबंधित कर्मचारियों ने रिसीव नहीं किया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि उद्योग पुरम बिजली विभाग की यह लापरवाही नई नह...