हापुड़, जून 12 -- पिलखुवा। गांव गालंद में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की रात को पंचायत घर के पास बिजली के तारों में आग लग गई। आग की लपटें करीब दस फीट तक ऊंची उठीं। आग की लपटों को देखकर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि गांव में ऊर्जा निगम ने तारों को बदलवाने का काम किया था। जिसके बाद तारों में प्रतिदिन शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम को इस बारे में सूचना दी, लेकिन अधिकारियों ने मामले का कोई भी संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के ख...