सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- पुपरी। बिजली विभाग बिजली के तारों के नीचे थ्रेशिंग करने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अक्सर पाया जाता है कि बिजली के तार के नीचे थ्रेसिंग करने के कारण शॉट सर्किट से आग लगने पर जानमाल का नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित होता है। यह कार्रवाई 33 व 11 हजार केवी तारों के नीचे थ्रेसिंग करने वाले किसानों के खिलाफ की जाएगी। विधुत आपूर्ति प्रमंडल पुपरी के कार्यपालक अभियंता मो. नवील अंसारी ने बताया कि किसान खेतों में थ्रेसिंग के समय ऊपर से गुजर रहे बिजली प्रवाहित हाइटेंशन तारों के नीचे थ्रेसिंग करते रहते है। इसके कारण थ्रेशिंग के दौरान धान का पुआल बिजली के तार पर गिर कर फंस जाता है। इसके कारण पुआल तारों के संपर्क में आ जाता है। इससे आग पकड़ सकता है। आग लगने से बिजली की आपूर्ति बाधित व तार क्षतिग्रस्त हो ...