बलिया, फरवरी 21 -- बलिया। नगर के बेदुआ मोहल्ले में बंधा मार्ग के किनारे एक बिजली का पोल महीनों से टेढ़ा खड़ा है। यह पोल कभी भी मोहल्ले के किसी घर पर गिर सकता है। जबकि इस पोल पर लगे तारों से बिजली की आपूर्ति भी हो रही है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी इस पोल को बदलने का काम जिम्मेदार नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर हमेशा खतरे का डर बना रहता है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...