शामली, मई 25 -- थानाभवन। देर रात अंधेरे में टूटे हुए तार की चपेट में आने से करंट से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलसे किशोर को स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शामली ले जाते हुए किशोर की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने परिजननों के साथ मिलकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजे की मांग की है। इसके बाद एसडीएम एवं बिजली अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आर्थिक मदद एवं मूतक के पिता को नगर पंचायत में नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। थानाभवन क्षेत्र के गांव लतीफगढ़ निवासी सुभाष पुत्र महिपाल ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित का 15 वर्षीय पुत्र साजन गत शुक्रवार की देर रात गांव में दुकान से सामान लेने गया था। जैसे ही गांव निवासी सोहन...