लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- अपने ससुरालियों से नाराज एक युवक मगदापुर-बस्तौली के रास्ते में लगे बिजली के टॉवर बुधवार की दोपहर को चढ़ गया। उसने यह भी बताया कि वह कोई नशीली दवा पीकर टॉवर पर बैठा है। युवक को नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए। सीओ के मौके पर जाने पर युवक तीन घंटे बाद टॉवर से उतर सका। युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गांव, दीक्षितपुर औरंगाबाद निवासी योगेश उर्फ नन्हे की ससुराल कोट नाथ गांव में है। युवक का कहना है कि 6 जुलाई को ससुर और सालों ने पति-पत्नी के आए दिन विवाद को लेकर उसके घर आए और उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं, उसकी पत्नी को जबरन साथ लेकर चले गए थे। घटना से लोगों के ताने सुनकर युवक क्षुब्ध हो गया जिसके चलते वह बुधवार ससुराल...