गंगापार, सितम्बर 11 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय ख्वाजा निवासी 17 वर्षीय अब्दुल रहीम पुत्र हामिद हुसैन का आरोप है कि गांव के कतिपय लोगों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है तथा फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है तथा उसकी जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि कहीं सुनवाई न होने से तंग आकर किशोर अब्दुल रहीम गुरुवार को गांव से चार किलोमीटर दूर सुबह ग्राम कटभर परवेजपुर स्थित एक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ गया। जिसे देखने वालों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी हमराही पुलिसकर्मी के साथ किशोर को समझा बुझाया कर नीचे उतरवा कर अपने साथ थाने लाए। जहां किशोर ने कतिपय लोगों पर अनायास परेशान करने, जमीन हड़पने का आरोप लगाता रहा। फिलहाल पुलिस युवक से तहरीर लेकर उसे समझा बुझाया कर...