बक्सर, नवम्बर 13 -- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चन्दा गांव स्थित पूर्व टोला में गुरुवार को बिजली के झूल रहे तार से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम में एक स्कूल बस गुजर रही थी, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई। वो तो गनीमत अच्छी थी कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को तुरंत रोक दिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर 10 दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी। उस समय भी बच्चों से भरी स्कूल बस थी। उस समय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बिजली कंपनी के जेई को दी थी। मगर, बिजली के झूल रहे तार को हटवाने की पहल नहीं हुई। ग्रामीण बब्लू उपाध्याय, हरिशरण उपाध्याय, नर्देश्वर उपाध्याय आदि ने बताया कि बिजली का तार अभी भी झूल रहा है। उससे स्कूली बच्चों के साथ आम राहगीरों के जान का...