जमशेदपुर, जुलाई 25 -- मुसाबनी। मुसाबनी बस स्टैंड से मोहुलबेड़ा होकर प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली मुसाबनी- डुमरिया मुख्य सड़क पर दो बड़ी समस्याओं का सामाधान लगभग होता नजर आ रहा है। लगभग 1 किलोमीटर की मुख्य सड़क में अक्सर बिजली के अव्यवस्थित झूलते तार व बिजली के पुराने व छोटे पोल भारी वाहनों के आवाजाही के कारण अक्सर दुर्घटना और सड़क जाम का कारण बन रहे थे, पंरतु इस समस्या से अब इस सड़क व यहां रहें वाले लोगों को निजात मिल गई है। मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार की पहल और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार के प्रयास और तत्परता से इस सड़क के किनारे 9 मीटर लम्बे नये बिजली के पोल और नंगें तार को हटाकर 90 एमएम के नये केबल लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लोड डिस्ट्रिब्यूशन के लिए 100 केवी का नया ट्रांस...