आरा, जुलाई 30 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार में पदस्थापित बिजली विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार का तबादला होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सहार वासियों के लिए उन्होंने कुछ ही दिन पूर्व पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगवाया गया था। विभिन्न गांवों में जगह-जगह जर्जर हो गए एलटी लाइन को दुरुस्त करवाया गया था। मौके पर जेई सहित सहकर्मियों की आंखों से छलक पड़े। मौके पर जनसुराज नेता घनश्याम राय, मुखिया महेंद्र प्रसाद, मुखिया बसंत कुमार, जदयू नेता गुड्डू प्रसाद, विभागीय परवेज आलम अनुपम केसरी, मनोज रंजन, देवेंद्र बेहरा सहित दर्जनों सहकर्मी शामिल हुए। ----- थाने से पांच अधिकारियों का विदाई समारोह बिहिया। बिहिया थाने में कार्यरत दारोगा विजय कुमार सिंह, एएसआई महेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव, मनोज कु...