बगहा, जुलाई 20 -- एतिहासिक काली बाग मंदिर से राजगुरु चौक तक जर्जर बिजली के तार से हादसे की आशंका है। यह रिहायशी इलाका है। इस कारण सड़क के किनारे जगह-जगह घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका रहती है। यहां के लोगों का कहना है कि बुलाकी सिंह चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर में आए दिन बिजली की चिंगारी निकलती है, जिससे हमेशा डर बना रहता है। मोहल्ले के मुन्ना सिंह, मुक्ति प्रसाद, सुकेश साह, ललन ठाकुर, मनीष कुमार आदि का कहना है कि यहां सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है। काली बाग मंदिर होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में किसी भी खतरे से बचने के लिए बिजली के तार को अंडरग्राउंड करने की जरूरत है। भीषण गर्मी में बुलाकी सिंह चौक के पास स्थित सरकारी चापाकल खराब हो गया है। राजगुरु चौक के पास प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। इसके कारण कोर्ट ...