खगडि़या, नवम्बर 17 -- बेलदौर, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों एवं चौक-चौराहों पर बिजली के जर्जर हो चुके हाईटेंशन तार यत्र तत्र लटक कर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। यह दीगर बात है कि लोगों के सतर्कता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक विभाग के द्वारा इन बातों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण रोजाना बिजली संचालित तार टूट कर गिर जाने की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे बिजली आपूर्ति कई घंटे तक बाधित हो रही है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर हाईस्कूल चौक, ब्लॉक के सामने, बेलदौर फुलवड़िया, सकरोहर तिलाठी, बेलदौर पनशलवा, पनशलवा दिघौन, चोढ़ली आदि गांवों को जोड़ने वाली ग्यारह हजार केवीए के रूट में तार टूटकर गिर जाने की दर्जनों घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा ट्रांसफार्मर पर शार्ट सर्किट की घटना आम बात बनी हुई है। जिससे फेज उड़ जाने क...