लखनऊ, जुलाई 10 -- बिजली उपभोक्ताओं के गलत बिलों को ठीक करने के लिये प्रदेश में विशेष अभियान चलेगा। पूरे प्रदेश में मेगा कैम्प लगाये जाएंगे। इन कैम्पों का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को होंगा। कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने के लिए कारपोरेशन द्वारा कई बार निर्देश जारी किये गये हैं। नई बिलिंग एजेंसियों को भी आबद्ध किया गया है। साथ ही मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गई। जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अधिक से अधिक बिल रीडिंग हो सके व गलत बिल रीडिंग को क...