हरदोई, नवम्बर 17 -- हरदोई। पटकुइयां गांव निवासी नेकराम माधौगंज से बीज लेकर घर लौट रहा था। तभी उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और बिजली के खम्भे से जा टकराई। हादसे के बाद युवक गंभीर घायल हो गया। घायल नेकराम को एम्बुलेंस से कछौना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया था और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक नेकराम पेशे से एक ईंट-भट्ठे पर बेलदारी करता था। उसके परिवार में तीन बच्चे दो पुत्र और एक पुत्री हैं। तीन भाइयों में वह मझिला था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...