मेरठ, मई 15 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा कॉलोनी में लगे बिजली के खंभों को लेकर क्षेत्रवासियों ने हंगामा कर दिया। वसुंधरा कॉलोनी के पास स्थित नारायण कॉलोनी से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को लेकर लोगों ने विरोध जताया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया। कॉलोनीवासियों ने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। नारायण पार्क कॉलोनी निवासी डॉ. संदीप मलिक ने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी में लगे विद्युत पोल के चलते उनकी कॉलोनी के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। इससे वहां रहने वाले सैकड़ों लोगों पर हर समय करंट का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी इसको लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी है। गुरुवार को भी बिल्डर द्वारा कॉलोनी के पास में विद्युत पोल लगाकर हाई टेंशन लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही थी, जिसे लोगों ने विरोध कर र...