बदायूं, जुलाई 6 -- कुंवरगांव। नगर में प्रमुख मार्गों पर यहां-वहां बिजली लगे बिजली के पोल को पालीथीन से ढंकने का काम किया जा रहा है। शनिवार को विद्युत निगम के कर्मचारियों ने खंभों को ढका और बिजली के तारों को कसा। अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। सावन महीने में शिव भक्त कांवड़िये बड़ी-बड़ी टोलियों में आंवला-बदायूं मार्ग से कुंवरगांव होते हुए गुजरेंगे। अक्सर इनकी टोलियां डीजे के कारण ऊंची रहती हैं। बारिश के मौसम में बिजली के खंभों अथवा तारों में करंट उतरने का खतरा बना रहता है। इसीलिए एहतियतान बिजली विभाग पोल को ढंकने का काम कर रहा है। साथ ही लटकते हुए बिजली लाइनों को सही कराकर उनको टाइड किया जा रहा है। जिससे कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार का अवरोध न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...