हाजीपुर, नवम्बर 12 -- महुआ, एक संवाददाता अपने घर के ही सामने मंगलवार की अहले सुबह बिजली के खंभे में फंदे से लटका एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में देख परिजन सहम गए। युवक की आंख खुली देख उसे जिंदा समझ परिजनों ने नीचे उतरा तो वह लुढ़क गया। जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर महुआ थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना महुआ थाना के लंगुराव बिलन्दपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 08 चैनपुर चौपाड़ गांव की है। परिजनों ने पुलिस से गांव के ही लोगों द्वारा हत्या कर देने की शिकायत की है। मृतक 28 वर्षीय मिंटू राय उक्त गांव निवासी मुनीलाल राय का पुत्र था और आंध्रप्रदेश के तेलंगाना में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। वह चुनाव में अपनी वोट देने के लिए पहुंचा था। घर वालों का कहना है कि मिंटू राय की ...