गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय गांव में मंगलवार को मन्दिर से पूजा कर घर वापस आते समय 11 वर्षीय खुशबू पाल बिजली खंभे से लटक रहे तार की चपेट में आ गई। परिजन किशोरी को आननफानन में जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुत्री की मौत की सूचना पर माता रीता पाल का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों और ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताया है। मृतक किशोरी के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किशोरी के पिता दिनेश पाल ने बताया कि उसकी दो पुत्री और दो पुत्र है। जिसमें खुशबू पाल सबसे बड़ी थी। वह मंगलवार को घर के बगल में ही स्थित हनुमान मन्दिर से पूजा कर वापस घर आ रही थी। ...