बदायूं, मई 26 -- सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरी जमालपुर में खंभे से बंधे युवक को छुड़ाने गई यूपी 112 पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक को छुडाकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 24 मई की शाम 7 बजे का है। यहां यूपी 112 पुलिस की पीआरबी 5403 पर तैनात कांस्टेवल अंकुर व हमराही सद्दाम मलिक व चालक भूवनेश्वर को कॉलर वीरपाल ने सूचना दी कि उसके भाई सुम्मेरी को गांव के मेन रास्ते के पास बिजली के खंभे से रस्सी से बांधकर रखा गया है और उसके साथ मारपीट हो रही है। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने सुम्मेरी को रस्सी से मुक्त करने की कोशिश की, तो मुरारी लाल, पुष्पेन्द्र, पूरन, रामफल, बिहारी, किशन, सोमवीर, भजनलाल, वीरेन्द्र, राजेश समेत दर्जनों लोग ...