गोरखपुर, मई 4 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में कालेज रोड स्थित एक स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे टकरा गया।जिससे कुछ बच्चे हुए घायल हो गए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने अपने निजी साधन से बच्चों को अस्पताल पहुचाकर प्राथिमक उपचार के बाद घर भेजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार बड़हलगंज-दोहरीघाट पुल के निकट मुक्तिपथ स्थित के पास स्कूल की मैजिक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से चेयरमैन प्रतिनिधि ने अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद घर पहुंचाया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार थे, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...