अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। रूई के बोरों से भरा ट्रक ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया। तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी बोरों पर आ गिरी। देखते ही देखते ट्रक लपटों में घिर गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। घटना सोमवार रात करीब दस बजे शहर कोतवाली क्षेत्र में कांकर सराय मार्ग की है। मोहल्ला दरबारे कलां निवासी लाला मंसूरी व हाजी अहमद के यहां रूई के कारखाने हैं। रात में इन दोनों के कारखानों से माल कोलकाता जा रहा था। जैसे ही रूई के बोरे भरकर ट्रक गोदाम से निकला तो अचानक अनियंत्रित हो गया। बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टक्कर हो गई। जिससे तारों में स्पार्किंग हुई तथा चिंगारी ट्रक पर गि...