कौशाम्बी, मई 2 -- सैनी थाना क्षेत्र में दिलावलपुर नहर के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल आपस में एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं और निमंत्रण में शामिल होने खखरेरू गांव जा रहे थे। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मदागंज गांव में रहने वाले एक ही कुनबे के नौ लोग, जो आपस में एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। शुक्रवार की सुबह वैन से निमंत्रण में शामिल होने इलाके के खखरेरू गांव जा रहे थे। दिलावलपुर नहर के पास अचानक सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देख आस...