रांची, अक्टूबर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रिम्स के समीप स्थित छठ तालाब के पास सोमवार को एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और श्रद्धालुओं ने जब व्यक्ति को ऊंचे पोल पर चढ़ा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से लोग भयभीत हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम स्थिति का जायजा लिया। स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके। फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल की ओर आता देखकर व्यक्ति ने खुद ही पोल से नीचे उतरने की कोशिश की। पोल पर हाई वोल्टेज लाइन होने के कारण उसे हल्का झटका भी लगा, जिसके बाद वह नीचे छलांग लगा दिया। नीचे गिरने पर वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अपने संरक्षण में लेकर रिम्स अस्पत...