भदोही, अक्टूबर 18 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सरबतखानी गांव में शुक्रवार को 29 वर्षीय विक्षप्ति युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसे नीचे उतारने का प्रयास देर शाम तक जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान वहां पर गांव के लोगों के साथ ही अफसर भी डटे रहे। उक्त गांव निवासी लालजी यादव के बेटे नारायण यादव के बेटे की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। गुरुवार को वह घर से गायब हो गया था। किसी तरह से तलाश कर उसे घर पर लाया गया। पिता ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में एक बार फिर बेटा गायब हो गया। उसकी खोजबीन की जा रही थी। तभी किसी ने बताया कि वह गांव स्थित एक लाख 32 हजार वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है। नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तैयार नहीं था। इस बीच, सूचना पर दमकल विभाग के जवानों के साथ नायब तहसीलदार औराई और प्रभारी निर...