पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम गोहानिया में बिजली के पोल पर करंट आने से तीन भैंसों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावा ग्राम चिड़ियादाह में बिजली सप्लाई तीसरे दिन चालू हो सकी है। हादसा बुधवार शाम पांच बजे ग्राम गोहानिया में प्राइमरी स्कूल के समीप हुआ। अचानक बिजली के खंभे पर करंट उतर आया जिस कारण पास में ही बैठी हुई तीन भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद गांव में लाइट कटवाई गई। गनीमत रही कि हादसे के बाद कोई ग्रामीण आसपास मौजूद नहीं था नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर गां...