हापुड़, अगस्त 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर गोसाई में सोमवार को बिजली के खंभे पर लाइट लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के तीन भाइयों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी। गांव निवासी परविंदर गिरी ने थाना सिंभावली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शिवम, ओमेंद्र और देवेंद्र, तीनों भाइयों ने मिलकर उनके साथ, उनके भाई नरेंद्र और भाभी त्रिशला को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। ग्राम प्रधान गांव में बिजली के खंभे पर लाइट लगवा रहा था। दोनों पक्षों के घर आमने-सामने होने के कारण वे लाइट का फेस अपनी-अपनी ओर करवाना चाह रहे थे। इसी बात पर कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया क...