बस्ती, जुलाई 31 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानांतर्गत असम से बरेली जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट पोल से टकराकर सड़क से उतर गई। चालक अबरार निवासी सैतल थाना हाफिजगंज बरेली ने बताया कि डीसीएम में लदी प्लाई उतारकर असम से बरेली के लिए लौट रहे थे। भोर में करीब पांच बजे बैड़वा स्थित पेट्रोल पंप के आगे अचानक आगे से ट्रक आने से अनियंत्रित होकर डीसीएम पोल से टकराते हुए सड़क से नीचे उतर गई। सड़क किनारे पेड़ को ठोकर मारते हुए गाड़ी लटक गई। हादसे में खलासी को हल्की चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...