मिर्जापुर, जुलाई 20 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मवई कला गाँव में रविवार को सुबह 9 बजे घर से दुकान पर सामान लेकर वापस आ रहे बालक की बिजली के पोल में लगे स्टे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई l रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बालक को गिरा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी l मौके पर पहुंचे परिजन बांस बल्ली के सहारे बिजली के तार से दूर किया और आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए l जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के मवई कला गाँव निवासी सभाजीत का बेटा सुंदरम (9) घर से चौराहे पर दुकान पर सामान लेने गया था l सामान लेकर वापस आते समय घर से 200 मीटर दूर स्थित बिजली के पोल के स्टे केबिल में प्रवाहित बिजली करेंट की चपेट में आ गया l जिससे बालक ने घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दम ...