चतरा, दिसम्बर 22 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के असनाही गांव में बिजली के खंभे के नीचे दबकर एक तीन वर्षीय मासुम बच्चे की जान चली गयी, वहीं उसकी मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार शाम की है। बताया जा रहा है कि असनाही गांव के समीप रोड बनाने को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक पेड़ को काटा जा रहा था। पेड़ के समीप ही बिजली का तार क्रॉस किया था। पेड़ कटते ही पास से गुजरा बिजली के तार पर पेड़ गिर गया। जिससे पास में खड़ी फुलदेव यादव की पत्नी रिंकी देवी और तीन वर्ष के बेटे रूस्तम कुमार बिजली के टुटे पोल की चपेट में आ गये। इस घटना में तीन वर्षीय रूस्तम की मौत बिजली के खंबे के नीचे दबने से हो गयी जबकि उसकी मां रिंकी देवी को किसी तरह से आस-पास के लोगों ने खंभे के नीचे से निकाला। रिंकी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत रहा क...