जौनपुर, अप्रैल 23 -- सतहरिया। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में साउथ सेक्टर रोड नंबर तीन में स्थित एक बिजली खंभे के तार पर नीम के पेड़ की डाली टूटकर लटक गई है। विद्युत तार भी लटका हुआ है। खंभा टेढ़ा हो गया है। हमेशा गिरने का भय बना हुआ है। इसके चलते कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में उद्यमी अरविंद कुमार मौर्या और सुबेदार यादव का आरोप है कि इसकी शिकायत विद्युत के कर्मचारियों से की गई। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता सतहरिया अशुंमान सिंह ने बताया कि यह समस्या जानकारी में है। जल्द ही उसे ठीक करवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...