बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- घरों में लगे खंभों को हटवाने की मांग को लेकर गांव भादवा में पिछले आठ दिनों से भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर मौजूद संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव में घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। जिस कारण एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। दस अप्रैल को आई आंधी से कई घरों पर बिजली के खंभे व तार टूट कर गिर गए, जिससे करंट आने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, पावर कारपोरेशन की ओर से घरों के अंदर बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में संगठन की ओर से 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। इसमें गिरिराज सिंह, पवन, निहाल सिंह, मुकेश सिंह, मामराज, नानक चंद, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिं...