गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम में पिछले तीन सालों में किए गए निर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों की जांच एमपीटीआई और ईएआरडी करेगी। इसके साथ ही स्टोर में मौजूद मटेरियल की भी जांच करेगी। कार्य और मटेरियल की गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अभियंता पर कार्रवाई तय है। बिजली निगम में वर्ष 2022-23, 23-24, 24-25 में बिजनेस प्लान और अन्य योजनाओं के तहत निगम और ठेकेदार से कराए गए कार्यों की जांच एम-ट्रॉन इंडस्ट्रीज, इंक. (एमपीटीआई) और इलेक्ट्रिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन (ईएआरडी/ इरडा)को सौंपी गई है। इन दोनों कंपनियों की टीम मौके पर जाकर कार्य और प्रयोग किए गए मटेरियल की गुणवत्ता की जांच करेगी। कार्य या गुणवत्ता में कमी मिलने पर ठेकेदार के साथ ही जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। वहीं स्टो...