चतरा, नवम्बर 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मिश्रौल स्थित टिंटहिंया गांव में एक धान लदा ट्रैक्टर बिजली के ग्यारह हजार के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिससे ट्रैक्टर में लदे धान में अचानक आग लग गई। ट्रैक्टर में लदे धान में आग लगता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद ट्रैक्टर चालक की तत्परता से ट्रैक्टर को आनन-फानन में मिश्रौल उत्क्रमित विद्यालय के परिसर में लाया गया जहां ट्रैक्टर में लदे धान को ट्रैक्टर से खाली कर नीचे गिराया गया। लेकिन इस बीच काफी देर हो चुकी थीं जिसके कारण ट्रैक्टर में लदा धान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। ट्रैक्टर मे लदा धान गांव रामवृक्ष साव पिता लखन साव का था। बताया गया कि वह टेकठा गांव स्थित अपने खेत से धान लादकर अपने घर के समीप स्थित खलिहान में ले जा रहा था। इसी दौरान टिंटहिया नदी के समीप स...