रामपुर, जुलाई 23 -- मंगलवार की शाम को एक दर्दनाक हादसे में नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी बुजुर्ग रामकिशोर कश्यप (60) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइट आने के बाद वह पंखे के तार जोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रामकिशोर कश्यप अपने बेटों के साथ पट्टीकलां मार्ग स्थित आवास पर रहते थे। मंगलवार की शाम को जब क्षेत्र में बिजली आई तो रामकिशोर पंखे के तार लगाने लगे। इसी दौरान तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट फैल गया। जिससे वह बुरी तरह चिपक गए। घर में मौजूद अन्य सदस्य उन्हें बचाने के लिए दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें करंट से अलग किया गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें नगर के ...