खगडि़या, अगस्त 29 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में गुरुवार को बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बछौता गांव के रहने वाले दशरथ साह के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। इधर घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक श्राद्ध कर्म में युवक अपने पिता के साथ खाना बनाने के काम करने के लिए गए हुए थे। वह गुरुवार की सुबह अपने कार्य को निष्पादित कर रहा था। इसी दौरान किसी तरह से वह बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे वह मुर्छित होकर गिर गया। इसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम...