सीवान, जुलाई 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर के समीप गोपालगंज रोड़ के स्मार्ट प्वाइंट मॉल के सामने गुरुवार की सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। ऑटो चालक थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी 26 वर्षीय सोमवारी साह बताया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही सड़क जाम को ही हटाया जा सका। बताया गया है कि सोमवारी साह अपने गांव खानपुर से सुबह अपना ऑटो लेकर थाना चौक के समीप गोपालगंज स्टैंड में खड़ा कर रहा था तभी बिजली के करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही इसकी मौत हो गयी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली कि लोगों ने बिजली कंपनी के जेई के मोबाइल फोन पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी चाही। ले...