देहरादून, जून 22 -- दुर्घटना में कर्मचारियों को दिया जाए इंश्योरेंस का लाभ ईएसआई से बंद हुई इलाज सुविधा को बहाल करने की मांग विद्युत संविदा एकता मंच ने यूपीसीएल मैनेजमेंट की भूमिका पर उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। विद्युत संविदा एकता मंच ने उपनल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा को जल्द सुनिश्चित किए जाने की मांग की। एकता मंच की बैठक में संयोजक विनोद कवि ने कहा कि हर साल बिजली की खतरनाक लाइनों पर काम करते हुए उपनल कर्मचारी अपनी जान गंवा रहे हैं। आजीवन अपंग हो रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट उनके आश्रितों की सुध तक नहीं ले रहा है। कहा कि न तो उपनल कर्मचारियों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। महीनों से ईएसआई से इलाज की सुविधा समाप्त हो गई है, लेकिन मैनेजमेंट को सुध लेने की भी फुरसत नहीं है। बिना इलाज के उपनल कर्मचारी और उनके आश्रित दिक्कतों से जू...