खगडि़या, जुलाई 22 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर परिषद वार्ड नंबर-11 के बिजली उपभोक्ताओं ने आक्रोशित होकर गोगरी-जमालपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना सोमवार की संध्या की है। सड़क जाम से छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। जाम स्थल पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे भी लगाया और टायर जलाकर आक्रोश का प्रदर्शन किया। जाम स्थल पर आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि वार्ड नम्बर 11 के मुहल्ले के बिजली तार में आग लगने केबल जल गया था जिससे बिजली बाधित था। इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओ को काफी परेशानी हो रहा था। बिजली केबल में फॉल्ट के कारण बिजली बाधित था। लेकिन विभागीय स्तर से दुरुस्त नही किया गया है। सोमवार को केबल लगाया लेकिन मेन लाइन से कनेक्ट नही किया जिसके कारण बिजली सफ्लाई बाधित है। समाचार...