भभुआ, जून 28 -- बाजार में बिजली पर आधारित कारोबार होने लगे हैं प्रभावित आम उपभोक्ता के अलावा किसान भी होने लेगे हैं परेशान भगवानपुर, एक संवाददाता। बारिश शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। बिजली के आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है। पहले आंधी-पानी आने पर लोगों में यह आशंका बनी रहती थी कि बिजली आपूर्ति बंद होगी। लेकिन, अब बिना आंधी-पानी के भी बिजली आपूर्ति एक घंटे में कई बार कट जा रही है। इससे विद्युत आधारित कारोबार के अलावा खेतीबारी व घरेलू कामकाज भी प्रभावित होने लगे हैं। साइबर कैफे दुकानदारों का कहना है कि ऑफिस के समय अक्सर बिजली कट रही है। इससे फोटो स्टेट और ऑनलाइन दस्तावेज कराने आने वाले लोगों का काम कंप्यूटर पर नहीं हो रहा है। इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। कभी-कभी लोगों को दस्तावेज को ...