औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद के मॉडल अस्पताल का जी प्लस नाइन भवन उद्घाटन के कई महीने बाद भी उपयोग में नहीं आ सका है। बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण यह भवन सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। फिलहाल प्रथम तल्ले पर केवल दंत विभाग, नेत्र विभाग, गैर संचारी रोग क्लीनिक और एंटी रैबीज वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। ओपीडी, दवा वितरण, जांच घर, एचआईवी, यक्ष्मा, टीबी सहित अन्य विभाग और अस्पताल के सभी कार्यालय अभी भी पुराने भवन में ही चल रहे हैं। जगह की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेड की कमी हो जाती है। कई बार इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों को स्ट्रेचर पर ही मरीजों का इलाज करना पड़ता है। भीड़ बढ़ने पर मरीजों को बेड की जगह स्ट्रेचर पर रखना पड़ता है, जिससे स्थिति और कठिन हो जाती है। ...