बागेश्वर, फरवरी 13 -- गरुड़। बिजली के बिल अधिक आने से रियूनी-लखमार के ग्रामीण भड़क गए हैं। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर चार-पांच महीने में मीटर रीडिंग लेने का आरोप भी लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार निशा रानी को ज्ञापन सौंपा। ऊर्जा निगम की लापरवाही के विरुद्ध रियूनी-लखमार के ग्रामीण पूर्व ग्राम प्रधान व प्रशासक कैलाश आगरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय आ धमके। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जुलाई 2024 के बाद न तो उनको बिल भेजा गया और न ही रीडिंग ली गई। निगम को अवगत कराने पर जनवरी 2025 में रीडिंग ली गई और हजारों के बिल थमा दिए गए। सक्षम परिवारों ने तो बिल जमा कर दिए,लेकिन गरीब परिवार अठारह हजार व पच्चीस हजार के बिल जमा करने में असमर्थ हैं। बिल जमा न करने पर ऊर्जा निगम ने कुछ लोगों के कनेक्शन काट दिए हैं। जिससे वे अ...