मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- पावर कारपोरेशन की मेरठ एमडी ने बिजली विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के आवास पर भी स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश दिए है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि आदेशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में करीब 35 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, लेकिन अधिकांश विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के आवास पर पुराने मीटर से ही बिल बन रहा है। जनपद में बड़ी तेजी के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। अधिकांश सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। अब उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। इसके अलावा करीब 1400 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। वहीं सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट मीटर लगाने के सख...