गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। बिजली के अघोषित कट से सेक्टर-45 के करीब तीन हजार परिवार परेशान हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इस सिलसिले में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग को शिकायत दी है। उनसे आग्रह किया है कि समस्या का समाधान करवाया जाए। आरडब्ल्यूए सचिव पुनीत पाहवा ने बताया कि उनके सेक्टर में रोजाना तीन से चार घंटे का बिजली कट लगना आम बात हो गई है। मॉनसून में बिजली के अघोषित कट अधिक लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर में बिजली के हाईटेंशन लाइन भूमिगत नहीं है। तेज हवाएं चलाने या बारिश के दौरान इनकी वजह से हादसा होने का डर बना रहता है। कई बार पेड़ इन बिजली की हाईटेंशन लाइन पर गिर जाते हैं। इस दौरान हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे गिर जाती है। पाहवा ने बताया कि प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उनके सेक्टर में बिजली के आधारभ...