फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- अमृतपुर, संवाददाता। राजेपुर कस्बे में शनिवार को एक बड़ी घटना होते होते टल गई। गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रक में ऊंचाई के चलते गन्ना बंच केबिल में फंस गया जिससे चिनगारी निकल पड़ी। लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। चालक ने ट्रक रोक दिया। इससे बंच टूटने से बच गयी। बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी गई। गंगापार के केंद्रों से ट्रकों पर गन्ना लोड कर रूपापुर की मिल भेजा जाता है। ट्रकों में गन्ने की ऊंचाई काफी कर दी जा रही है इससे हर समय हादसे का डर रहता है। क्येांकि कई जगह तार नीचे की ओर हैं। सुबह को जब एक गन्ना लदा ट्रक राजेपुर तिराहे से निकला तो वह केबिल में फंस गया। इससे केबिल ट्रक में खिंचने लगी। इसको देखकर लोगों ने शोर शराबा किया। हालांकि इस बीच चिनगारी भी निकली। बाद में चालक ने ट्रक को रोक दिया तो इससे बड़ी घटना बच गयी। ज...