बरेली, अगस्त 6 -- नवाबगंज। जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था के बीच विद्युत कर्मियों का रवैया लोगों के गुस्से में आग में घी डालने का काम कर रहा है। मंगलवार को नवाबगंज के बहोर नगला मोहल्ले को विद्युत आपूर्ति करने वाली केबल टूटने पर लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाकर शिकायत की और लाइनमैन से जोड़ने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर भड़के लोगों ने हंगामा करते हुए बिजलीघर में ताला जड़कर पूरे कस्बे की बिजली काट दी। पुलिस ने लोगों को समझाकर आपूर्ति चालू कराई। नवाबगंज के मोहल्ला बहोर नगला को बिजली आपूर्ति करने वाली केबल मंगलवार को बिजौरिया रोड के पास टूट गई, जिससे पूरे मोहल्ले की बिजली ठप हो गई। लोगों ने बिजली घर जाकर केबल टूटने की शिकायत वहां मौजूद कर्मचारियों से की और केबल जोड़ने को कहा। इस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने लाइनमैन से केबल जोड़ने को कह दि...