लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हरमू हडरा टोली में बुधवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने विद्युत केबल चोरी कर रहे तीन अपराधकर्मियों को धर दबोचा व उन्हें सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गत एक पखवाड़े से शंख नदी से लेकर हरमू हडरा टोली तक सिंचाई के लिए बिछाए गए केबल की चोरी हो रही थी,चोर लगातार केबल काट कर ले जा रहे थे। बुधवार को चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दोपहर में ही पोल से केबल काटकर चोरी का प्रयास किया और धरे गए। उन्हें कटे केबल के साथ धर दबोचा गया और सदर थाने को घटना की जानकारी देते हुए पकड़े गए तीनो आरोपियों को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। मामले में सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि केबल चोरी के अपराध में धरे गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं। वही अब तक विद्य...